दुनिया को महामारी से बचाने के लिए पूरे विश्व में COVID-19 के इलाज के लिए बहुत से रिसर्च निरंतर किए जा रहे हैं। बहुत सारी कंपनियां अपने वैक्सीन की ट्रायल भी शुरू कर चुकी हैं। आपको यह भी बता दे कि UK की OXFORD UNIVERSITY मैं वैक्सीन पर विश्व की सबसे बड़ी ट्रायल चल रही है। Blood thinner को लेकर नई बात सामने लायी है। वैसे तो Blood thinner पुरानी दवा है जो ज्यादा तर heart patient के इलाज में कारगर होती हैं। लेकिन हाल ही के अध्ययन से यह पता चला है कि Blood thinner दवा covid-19 के मरीजों के उपचार में जीवन रक्षक साबित हो सकता है।
Blood thinner की बात क्यों चल रही है
शुरुआती दौर में बुखार आना, गले में खराश (Sore throat), सूखी खांसी (Dry cough) या फिर लंग में इंफेक्शन के कारण सांस लेने में दिक्कत होना Covid-19 बीमारी के कुछ महत्वपर्ण लक्षण बताए जा रहे हैं। जो ज्यादा तर लोगों में देखने को मिलता है। लेकिन Researches अपनी स्टडी में यह पाएं की जो गंभीर रूप से बीमार मरीज है, icu में वेंटिलेटर पर है उनमें से 30% से 70% ऐसे मरीज हैं जिनमें "Blood clots"(रक्त का थक्का) समस्या देखने को मिली हैं।
ध्यान देने वाली बात यह भी है covid-19 के अलावा अन्य कारणों से अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों के साथ अगर तुलना की जाए तो covid-19 के मरीज में रक्त का थक्का जमने की दर बहुत अधिक देखने को मिली है।
Blood clot क्या है
Blood clot पैर की नसों में उत्पन्न होते हैं और स्थानांतित होते हुए फेफ़डे (lung) तक पहुंच जाता है इस घटना को "Pulmonary embolism" कहते हैं। Blood clot फेफ़डे में आकर किसी धमनी (Artery) को अवरूद्ध कर जिससे सास लेने में दिक्कत होना लगती है। ICU में भर्ती चार COVID-19 मरीजों में से एक में "Pulmonary embolism" की घटना देखने को मिला है।
Artery Blood clot की वजह से ही जो मरीज ICU में भर्ती है उन्हें वेंटिलेटर की आश्यकता पड रही है। Blood thinner का अभी तक Pulmonary embolism यानी कि heart patient या जिनकी बाईपास सर्जरी हुई है उन्हीं के इलाज के लिए दिया जाता है।
Blood thinner दवाएं दो प्रकार की होती है।
ब्लड थिनर के प्रयोग में सबसे ध्यान देने वाली बात यह है की ऊचित मात्रा में ही इसे मरीज़ को दिया जा रहा है Blood thinner दवाएं की कम मात्रा भी ख़तरनाक है और अधिक मात्रा तो और भी ज्यादा खतरनाक हैअधिक मात्रा में प्रयोग से रक्त कोशिकाएं पतली हो जाती है जिससे "Severe Bleeding" घटना देखने को मिल सकती है।
क्या Blood thinner, covid-19 के इलाज में प्रभावशाली है?
बहुत से covid-19 के गंभीर रूप से बीमार मरीजों में ब्लड क्लॉट की समस्या देखने को मिल रही है इसलिए इनके इलाज के लिए ब्लड थिनर दवाएं उचित मात्रा दिया जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया में अधिकांश अस्पतालों में ब्लड थिनर दवा का प्रयोग हो रहा है।अमेरिका में भी ब्लड थिनर दवाओं को गंभीर रूप से बीमार मरीजों के इलाज के लिए प्रयोग किया जा रहा है।
"अमेरिका में हालही के एक अध्ययन से पता चला है की गंभीर रूप से बीमार मरीजों को अगर ब्लड थिनर की निर्धारित पूर्ण खुराक दिया गया है तो उनके Survival के अवसर बड़ गए हैं और Ventilator के आवश्यकता की संभावनाएं कम हो गए हैं।"
तो निश्चित रूप से कहा जा सकता है कि ब्लड थिनर covid-19 के इलाज में कारगर हो सकता है। शोधकर्ता Blood thinner दवा "Aspirin" पर अध्ययन कर रहे हैं और जानने की कोशिश कर रहे है की किस मात्रा में इसका प्रयोग कर covid-19 के मरीजों का इलाज किया जाए। अमेरिका में और भी ब्लड थिनर दबाव पर अध्ययन चल रहा है।
हालांकि ये बात भी जानना जरुरी है की ब्लड थिनर covid-19 मरीजों के प्रारंभिक इलाज के लिए अभी तक प्रयोग नहीं किया जा रहा है केवल गंभीर रूप से बीमार मरीजों पर ही प्रयोग किए जा रहे हैं। प्रारंभिक अवस्था में Blood thinner प्रयोग के लिए अभी यूएस, यूके और बहुत सी जगहों पर अध्ययन किये जा रहे हैं।
क्या किसी को Aspirin का प्रयोग अभी करना चाहिए?
" Aspirin या कोई भी Blood thinner दवा का बिल्कुल भी प्रयोग ना करें ।इसका प्रयोग केवल डॉक्टर की सलाह पर ही गंभीर रूप से बीमार मरीजों के इलाज में ही दिया जा सकता है। सामान्य व्यक्ति या फिर covid-19 के मामूली लक्षण वाले व्यक्ति के लिए Blood thinner दवा बहुत नुकसानदयक हो सकती है इसलिए इसका प्रयोग बिल्कुल भी ना करें।"
पूरे विश्व में शोधकर्ताओं के दिन रात कड़ी मेहनत कर रहे है। अब यह कहा जा सकता है की कोरोना वायरस पर विश्व की समझ धीरे धीरे बढ़ रही है सभी डॉक्टर्स आशान्वित है और उम्मीद है कि जल्द ही कोई सकारात्मक परिणाम सामने आएगा।
Blood thinner की बात क्यों चल रही है
शुरुआती दौर में बुखार आना, गले में खराश (Sore throat), सूखी खांसी (Dry cough) या फिर लंग में इंफेक्शन के कारण सांस लेने में दिक्कत होना Covid-19 बीमारी के कुछ महत्वपर्ण लक्षण बताए जा रहे हैं। जो ज्यादा तर लोगों में देखने को मिलता है। लेकिन Researches अपनी स्टडी में यह पाएं की जो गंभीर रूप से बीमार मरीज है, icu में वेंटिलेटर पर है उनमें से 30% से 70% ऐसे मरीज हैं जिनमें "Blood clots"(रक्त का थक्का) समस्या देखने को मिली हैं।
ध्यान देने वाली बात यह भी है covid-19 के अलावा अन्य कारणों से अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों के साथ अगर तुलना की जाए तो covid-19 के मरीज में रक्त का थक्का जमने की दर बहुत अधिक देखने को मिली है।
Blood clot क्या है
Blood clot पैर की नसों में उत्पन्न होते हैं और स्थानांतित होते हुए फेफ़डे (lung) तक पहुंच जाता है इस घटना को "Pulmonary embolism" कहते हैं। Blood clot फेफ़डे में आकर किसी धमनी (Artery) को अवरूद्ध कर जिससे सास लेने में दिक्कत होना लगती है। ICU में भर्ती चार COVID-19 मरीजों में से एक में "Pulmonary embolism" की घटना देखने को मिला है।
Artery Blood clot की वजह से ही जो मरीज ICU में भर्ती है उन्हें वेंटिलेटर की आश्यकता पड रही है। Blood thinner का अभी तक Pulmonary embolism यानी कि heart patient या जिनकी बाईपास सर्जरी हुई है उन्हीं के इलाज के लिए दिया जाता है।
![]() |
| Pulmonary Embolism |
Blood thinner दवाएं दो प्रकार की होती है।
- Antiplatelet drug:- ऐसे ब्लड थिनर जो रक्त कोशिकाओं को पतला कर देती हैं। जैसे -Aspirin
- Anticoagulant drug:- ऐसे ब्लड थिनर जो blood clot के समय को बड़ा देती हैं। जैसे- Warfarin , Heparin
ब्लड थिनर के प्रयोग में सबसे ध्यान देने वाली बात यह है की ऊचित मात्रा में ही इसे मरीज़ को दिया जा रहा है Blood thinner दवाएं की कम मात्रा भी ख़तरनाक है और अधिक मात्रा तो और भी ज्यादा खतरनाक हैअधिक मात्रा में प्रयोग से रक्त कोशिकाएं पतली हो जाती है जिससे "Severe Bleeding" घटना देखने को मिल सकती है।
क्या Blood thinner, covid-19 के इलाज में प्रभावशाली है?
बहुत से covid-19 के गंभीर रूप से बीमार मरीजों में ब्लड क्लॉट की समस्या देखने को मिल रही है इसलिए इनके इलाज के लिए ब्लड थिनर दवाएं उचित मात्रा दिया जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया में अधिकांश अस्पतालों में ब्लड थिनर दवा का प्रयोग हो रहा है।अमेरिका में भी ब्लड थिनर दवाओं को गंभीर रूप से बीमार मरीजों के इलाज के लिए प्रयोग किया जा रहा है।
"अमेरिका में हालही के एक अध्ययन से पता चला है की गंभीर रूप से बीमार मरीजों को अगर ब्लड थिनर की निर्धारित पूर्ण खुराक दिया गया है तो उनके Survival के अवसर बड़ गए हैं और Ventilator के आवश्यकता की संभावनाएं कम हो गए हैं।"
तो निश्चित रूप से कहा जा सकता है कि ब्लड थिनर covid-19 के इलाज में कारगर हो सकता है। शोधकर्ता Blood thinner दवा "Aspirin" पर अध्ययन कर रहे हैं और जानने की कोशिश कर रहे है की किस मात्रा में इसका प्रयोग कर covid-19 के मरीजों का इलाज किया जाए। अमेरिका में और भी ब्लड थिनर दबाव पर अध्ययन चल रहा है।
हालांकि ये बात भी जानना जरुरी है की ब्लड थिनर covid-19 मरीजों के प्रारंभिक इलाज के लिए अभी तक प्रयोग नहीं किया जा रहा है केवल गंभीर रूप से बीमार मरीजों पर ही प्रयोग किए जा रहे हैं। प्रारंभिक अवस्था में Blood thinner प्रयोग के लिए अभी यूएस, यूके और बहुत सी जगहों पर अध्ययन किये जा रहे हैं।
क्या किसी को Aspirin का प्रयोग अभी करना चाहिए?
" Aspirin या कोई भी Blood thinner दवा का बिल्कुल भी प्रयोग ना करें ।इसका प्रयोग केवल डॉक्टर की सलाह पर ही गंभीर रूप से बीमार मरीजों के इलाज में ही दिया जा सकता है। सामान्य व्यक्ति या फिर covid-19 के मामूली लक्षण वाले व्यक्ति के लिए Blood thinner दवा बहुत नुकसानदयक हो सकती है इसलिए इसका प्रयोग बिल्कुल भी ना करें।"
पूरे विश्व में शोधकर्ताओं के दिन रात कड़ी मेहनत कर रहे है। अब यह कहा जा सकता है की कोरोना वायरस पर विश्व की समझ धीरे धीरे बढ़ रही है सभी डॉक्टर्स आशान्वित है और उम्मीद है कि जल्द ही कोई सकारात्मक परिणाम सामने आएगा।



Post a Comment