भारत का पहला एंटीबॉडी करोना वायरस टेस्ट किट-
एंटीबॉडी टेस्ट किट "COVID KAVACH ELISA" को NIV (National institute of virology ) पुणे द्वारा भारत में विकसित किया गया पहला एंटीबॉडी टेस्ट किट है।टेस्ट किट को ICMR ने स्वीकृति (Approval) भी प्रदान कर दी| ये किट पूणरूप से भारत में विकसित किया गया है | ICMR के अनुसार KLISA किट सबसे सस्ता और भरोसेमंद टेस्ट किट है | यह रिकॉड समय विकसित किया गया है जो "मेक इन इंडिया " का आदर्श उदहारण है |
कुछ समय पहले चीन से एंटीबॉडी टेस्ट किट आए थे जिसका स्टैंडर्ड ठीक नहीं होने की वजह से भारत ने उसे वापस कर दिया था इसके बाद इंडिया ने साउथ कोरिया से एंटीबॉडी टेस्ट किट मंगवाया। भारत में इन सब मुश्किलों को देखते हुए खुद की एंटीबॉडी किट विकसित करने का निश्चय किया और इसमें सफलता प्राप्त की है।
प्रथम प्रकार के टेस्ट RT-PCR Test के माध्यम से किसी व्यक्ति के नाक या गले के पास से Swabs लेकर कोरोना वायरस की जांच की जाती है। दूसरी प्रकार की टेस्ट एंटीबॉडी टेस्ट है जो RT-PCR test के मुकाबले सस्ता और आसान होता है एंटीबॉडी टेस्ट में कम समय भी लगते हैं।
भारत ने इसका बड़े पैमाने पर उत्पादन करने के लिए भारत की एक फार्मास्यूटिकल कंपनी Zydus Cadila के साथ समझौता किया है।
आने वाले समय में एंटीबॉडी टेस्ट भारत द्वारा करोना वायरस के विरुद्ध लड़े जा रहे युद्ध में निर्णायक साबित होगी। भारत अपने टेस्टिंग क्षमता बढ़ाकर आगे आने वाली समय की रणनीति को सुनिश्चित करेगा और इस वैश्विक महामारी अपनी भागीदारी सुदृढ़ करेगा।
एंटीबॉडी टेस्ट किट "COVID KAVACH ELISA" को NIV (National institute of virology ) पुणे द्वारा भारत में विकसित किया गया पहला एंटीबॉडी टेस्ट किट है।टेस्ट किट को ICMR ने स्वीकृति (Approval) भी प्रदान कर दी| ये किट पूणरूप से भारत में विकसित किया गया है | ICMR के अनुसार KLISA किट सबसे सस्ता और भरोसेमंद टेस्ट किट है | यह रिकॉड समय विकसित किया गया है जो "मेक इन इंडिया " का आदर्श उदहारण है |कुछ समय पहले चीन से एंटीबॉडी टेस्ट किट आए थे जिसका स्टैंडर्ड ठीक नहीं होने की वजह से भारत ने उसे वापस कर दिया था इसके बाद इंडिया ने साउथ कोरिया से एंटीबॉडी टेस्ट किट मंगवाया। भारत में इन सब मुश्किलों को देखते हुए खुद की एंटीबॉडी किट विकसित करने का निश्चय किया और इसमें सफलता प्राप्त की है।
- COVID-19 वायरस के जांच के लिए मुख्य रूप से दो प्रकार के टेस्ट किए जाते हैं 1)-Viral test, 2 )-Antibody test
![]() |
| Antibody test |
भारत ने इसका बड़े पैमाने पर उत्पादन करने के लिए भारत की एक फार्मास्यूटिकल कंपनी Zydus Cadila के साथ समझौता किया है।
आने वाले समय में एंटीबॉडी टेस्ट भारत द्वारा करोना वायरस के विरुद्ध लड़े जा रहे युद्ध में निर्णायक साबित होगी। भारत अपने टेस्टिंग क्षमता बढ़ाकर आगे आने वाली समय की रणनीति को सुनिश्चित करेगा और इस वैश्विक महामारी अपनी भागीदारी सुदृढ़ करेगा।

Post a Comment