भारत ने WEATHER FORECAST में POK को शामिल किया-

IMD(Indian meteorological department) के REGIONAL METEOROLOGICAL DEPARTMENT के द्वारा पहली बार अपने weather forecast में गिलगित बाल्टिस्तान  ,मुजफ्फराबाद को शामिल किया है यह क्षेत्र पाक अधिकृत कश्मीर में आते हैं।5 मई 2020 को भारत सरकार द्वारा घोषणा की वेदर फोरकास्ट मैप में इन क्षेत्रों को शामिल किया जाएगा। 5 मई 2020 से रीजनल मेट्रोलॉजिकल डिपार्टमेंट ने उत्तर पश्चिम जम्मू और कश्मीर sub-division में इन क्षेत्रों को शामिल कर लिया यह जानकारी उत्तर पश्चिम sub-division प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव द्वारा दिया गया।
भारत सरकार का एक महत्वपूर्ण कदम है जिससे यह सुनिश्चित होगा कि pok भारत का क्षेत्र जिसे पाकिस्तान ने गैरकानूनी ढंग से उस पर कब्जा कर रखा है।
भारत सरकार की इस घोषणा के बाद 8 मई 2020 से दूरदर्शन और आल इंडिया रेडियो पर भी गिलगित बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद की मौसम की जानकारी देना शुरू कर दिया है।
हाल के दिनों में पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट द्वारा पाकिस्तान की सरकार को यह अनुमति दे देती की आप गिलगित बाल्टिस्तान में चुनाव करा सकते हैं जिसका भारत सरकार ने विरोध किया था। भारत के विदेश मंत्रालय द्वारा एक "strong protest" किया गया था। भारत सरकार का कहना है कि यह क्षेत्र भारत के अधिकार क्षेत्र का हिस्सा है इस पर आप चुनाव नहीं करवा सकते हैं क्षेत्र में कोई भी फैसला भारत सरकार द्वारा लिया जा सकता हैं न कि किसी और के द्वारा।
आज के दिन में पाकिस्तान ने गिरगिट बाल्टिस्तान के क्षेत्र में एक लोकतांत्रिक बदलाव कर यहां के मूल निवासी लगभग समाप्त हो चुके हैं और पाकिस्तान द्वारा अपने पंजाब प्रोविंस के लोगों को यहां पर बसा दिया है। इस क्षेत्र से ही चाइना पाकिस्तान इकोनॉमिक कॉरिडर  गुजरता है इसलिए पाकिस्तान और चाइनीस आर्मी के सैनिकों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही।

The New York time के 2010 के रिपोर्ट के अनुसार यहां 7000 से 11000 तक चीनी सैनिक मौजूद थे। बाद में WikiLeaks ने भी कंफर्म किया कि यहां चाइनीस सैनिको की संख्या 7000 से अधिक मौजूद है। पाकिस्तान इस क्षेत्र के अधिकारों  को लगभग समाप्त करता जा रहा है  और चाइना को भरोसा दिलाने में लगा है की यहां आप इन्वेस्ट कर सकते हैं। भारत के लिए यह एक चिंता का विषय जरूर है।

Post a Comment

Previous Post Next Post